शेखपुरा सोमवार को गिरिडीह वार्ड नंबर 24 बुधौली वार्ड नंबर 20 और महादेव नगर वार्ड नंबर 22 मेंभारतीय युवा मोर्चा की तरफ से प्रधानमंत्री के पत्र का वितरण युवा नगर अध्यक्ष कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में किया गया इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता प्रधानमंत्री के संदेश से लोगों को अवगत कराते हुए केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं को जानकारी दी उन्होंने कहा गरीब कल्याण के लिए केंद्र सरकार हमेशा तत्पर है इस मौके पर छात्र नेता ओंकार कुमार आनंद कुमार महामंत्री आलोक कुमार कोषाध्यक्ष सोनू कुमार जिला मंत्री चंदन कुमार साहित्य लोग उपस्थित थे।

Magadh News portal congregates news from politics, lifestyle, religion, economy, entertainment, sports and all others forms of latest information as well as validated news from every corner of our nation.























