केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय का जिला जहानाबाद में स्वागत किया गया ।

0
537
Suresh sharma jehanabad

पटना से गया जाने के क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय का जहानाबाद अरवल मोड पर भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सह औरंगाबाद जिला प्रभारी सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया गया । इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पमाला एवं फूलों की गुलदस्ता देकर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण भारत का मान -सम्मान विदेशों में बढ़ा हैं । गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए संगठन को मजबूत करें साथ ही उनके द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं एवं राष्ट्र हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय को गांवों में जाकर घर-घर बताने का कार्य करें एवं संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार में गिरती कानून व्यवस्था पर कहा कि बिहार में जबसे महागठबंधन की सरकार बनी हैं तबसे लगातार हत्या ,लूट ,अपहरण ,चोरी जैसे अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री केवल अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त हैं। आने वाले आगामी चुनाव में बिहार की जनता इन्हें सबक सिखाने का कार्य करेगी । इस अवसर पर स्वागत करने वालों में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिन्हा ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा ,जिला मंत्री पुष्पा कश्यप ,मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार,पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता , राधेश्याम शर्मा , रणविजय सिन्हा, दीपक कुमार, रितेश कुमार, रवि केसरी , रिजू साव ,सुरेश कुशवाहा ,राकेश कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here